दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने हो रहे धरना प्रदर्शन की। आपको बता दें कि ये प्रदर्शन किया जा रहा है PDM बिल्डर्स के ख़िलाफ़। पीड़ितों ने बिल्डर के खिलाफ दो सौ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। दरअसल PDM बिल्डर्स हरियाणा के तमाम शहरों में बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स चलातें हैं। और उन्होंने बिल्डिंग बनाने के नाम पर लोगों के साथ 2012 में एक कॉन्ट्रैक्ट शाइन किया गया था और बिल्डिंग को दो सालों में बनकर त्यार होना था लेकिन आठ सालों में भी ये बिल्डिंग नहीं त्यार हो पाई। पीड़ितों का कहना है कि बिल्डर ने पेमेंट भी पूरी ले ली है। पीड़ितों का ये भी कहना है कि बहुत कोशिशों के बाद एक साल पहले बिल्डर के खिलाफ FIR फाइल की गई थी और अभी तक बिल्डर को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई| जब पीड़ित बिल्डर के पास गए तो बिल्डर ने कहा कि बिल्डिंग के निर्माण कार्य में जो पैसे लगाए थे वो सारे पैसे डूब चुके हैं वहीँ दूसरी ओर PDM बिल्डर्स से अन्य कई प्रोजेक्ट्स शहर में चल रहें हैं। यही कारण है कि लोग बिल्डर पर भरोषा नहीं कर पा रहे। पीड़ितों कि मांग ये है कि जल्द से जल्द बिल्डर को गिरफ्तार किया जाए। अब देखने वाली बात ये है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता से काम करती है।