विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब दिल्ली दर्पण टीवी की टीम कुछ सवालों के जवाब जानने लोगों के बीच गयी तो कुछ ऐसे जवाब सुनने को मिले| लोगो ने कहा की “केजरीवाल ने अच्छा कमा किया है, बीजेपी को एक भी नहीं मिलनी चाहिए थी, उन्होंने सिर्फ नफरत की राजनीति करने की कोशिश की है”. पिछले पांच सालो के वादे पुरे करने पर लोगों ने दोबारा दिल्ली मुख्यमंत्री का ताज केजरीवाल के सर सजाया| दिल्ली दर्पण टीवी की रिपोर्टर का कांग्रेस के बारे में पूछने पर “कांग्रेस काम ही नहीं करते तो खाता कहा से खुलेगा| ” केजरीवाल ने काम की राजनीती खेली नाकि सांप्रदायिक राजनीती अहम् मुद्दों पर बात करने की वजह से जनता ने दोबारा मौका दिया| “बीजेपी ने डिवाइड ने रूल पालिसी खेलने की कोशिश का शानदार जवाब दिया दिल्ली की जनता ने” एक महानुभाव ने तो यह भी कह दिया की “बीजेपी सिर्फ पूँजी पतियों की पार्टी है| ”
क्या है केजरीवाल की जीत के पीछे का राज़?
RELATED ARTICLES