Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeखेलदेखिये कोनसा फोन आपके बजट में है, सबसे बेस्ट

देखिये कोनसा फोन आपके बजट में है, सबसे बेस्ट

इंडिया  स्मार्टफोन को लेकर दुनिआ का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है इंडिया में ही स्मार्टफोन USERS सबसे ज्यादा है तो इंडिया ही व्हाट्सप्प USERS  की दौड़ में भी सबसे आगे है , इसीलिए यहाँ पर स्मार्टफोन्स का बाजार हमेशा गर्म रहता है और स्मार्फोन्स के ग्राहक नए मोबाइल को लेकर काफी कन्फ्यूज्ड भी रहते है इसी कन्फूसिओं को दूर करने के लिए हम लेकर आये है आपके लिए यह सीरीज जो आपके बजट में सबसे बेस्ट फ़ोन को बताएगा, देखिये हमारी यह खास रिपोर्ट ।

अगर आपकी जेब में 15000 रूपये है तो कई स्मार्टफोन कम्पनीज आपको  बेहतरीन फ़ोन देना का दवा करती है लेकिन हमारी पड़ताल में इस बजट में जो बेस्ट स्मार्टफोन्स निकल कर आये है वोहै रेडमी 8 प्रो , रियलमी 5 प्रो , सैमसंग A30S ,ओप्पो का A5 2020 और वीवो का Y19 । अगर इस बजट में  मुख्य टक्कर माने तो वो है ओप्पो के A5 2020 और वीवो के Y19 के बीच में ,कियुँकि यह दोनों SAME  बजट में आपको वो सभी सुविधाएं देते है जो और कम्पनीज आपको 20 हज़ार के बजट में दे पाती है ।।

अगर बात करे ओप्पो के A52020 की तो 12990 रूपये में ये आपको मिल जाता है जिसमे  6।5 इंच की नैनो वॉटरड्रॉप स्क्रीन दी गई है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ से कोटेड है। इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं। यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 665 पर कार्य करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5000एमएएच की बैटरी दी गई है। वही अगर वीवो की Y19 पर नज़र डाले तो यह आपको 13990 रूपये में मिल जायेगा जिसमे  स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

गेमिंग अनुभव को एन्हांस करने के लिए फोन में अल्ट्रा गेम मोड भी मिलेगा। वीवो वाई19 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है. वीवो वाई19 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट डुअल इंजन फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है.

इसके साथ इस बजट में टेक्नो भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कम बजट में अच्छे फीचर्स देने की कोशिश में है जहा फ़िलहाल में ही टेक्नो ने CAMON 15 लांच किया है जिसकी कीमत का अनुमान  9,999 रूपये के करीब लगाया जा रहा है जिसके साथ कंपनी 1299 की कीमत का स्पीकर भी फ्री दे रही है , CAMON 15 इस रेंज में पंच होल कैमरे का साथ नज़र आएगा जिसमे 4GB RAM और 64 GB रोम के साथ 48 मेगा पिक्सेल कैमरा भी आपको मिलेगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments