Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअपराधनाले में आईबी कर्मी के शव मिलने से फैली सनसनी

नाले में आईबी कर्मी के शव मिलने से फैली सनसनी

-ब्यूरो, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है , बुधवार को चांद बाग इलाके में मौजूद एक नाले में अंकित नामक एक शख्स की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक अंकित आईबी में सिक्योरिटीअसिस्टेंट के पद पर तैनात था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।आपको बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के भड़काऊ भाषण के बाद भड़की हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। मौजपुर, जाफराबाद समेत कई इलाकों में सोमवार से अब तक हिंसा जारी है.

25  साल के अंकित शर्मा इंटेलिजेंसबोरो में सिक्योरिटीअसिस्टेंट अफसर थे जो परिवार के साथ चांदबाग में ही रहते थे , हिंसा के दौरान चांदबाग के नाले से उनकी लाश बरमाद की गयी है घर वालो को बुला कर अंकित शर्मा के शव को पहचाना गया , इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,

परिवार वालो के अनुसार 2  दिनों से अंकित शर्मा घर से लापता थे , घर वालो ने बताया की स्थानीय डंगयो ने इन पर पत्थर मारे जिनसे उनका चेहरा बिलकुल ख़राब हो गया था , लगातार घर वाले इनको 2  दिनों से खोज भी रहे थे उनका मोबाइल भी जब से बंद आ रहा था ,  दिल्ली हिंसा में अब तक 20  जाने जा चुकी है इसके अलावा और भी काफी लोग अभी गंभीर रूप से घायल है

इसके अलावा पुलिस अंकित शर्मा की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है । आपको बता दें, कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के भड़काऊ भाषण के बाद भड़की हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. मौजपुर, जाफराबाद समेत कई इलाकों में सोमवार से अब तक हिंसा जारी है. मंगलवार को भी भजनपुरा में दो गुटों के बीच पथराव हुआ था. हिंसा के दौरान अभी तक 20 लोगों की जान जा चुकी है. 22 फरवरी की रात 10.30 बजे जाफराबादमेट्रो स्टेशन के नीचे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हुई थी. उन महिलाओं ने स्टेशन के नीचे एक तरफ की सड़क को जाम कर दिया था और विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments