Friday, April 11, 2025
spot_img
Homeअन्यएसएन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

एसएन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी

देश की राजधानी दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव होंगे. वो 29 फरवरी को रिटायर हो रहे अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे. फिलहाल वो दिल्ली में ही विशेष पुलिस आयुक्त, लॉ एंड ऑर्डर के तौर पर तैनात थे. गृह मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर में CRPF में तैनात थे, जहां उनका कार्यकाल बेहद सफल माना जाता है. उनके पास अशांत क्षेत्रों की स्थितियों से निपटने का लंबा अनुभव है, जिसके मद्देनज़र ही उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया जा रहा है. इसके अलावा वो दिल्ली में IPL मैचफिक्सिंग का ख़ुलासा करके भी चर्चा में रहे हैं. वो फिलहाल दिल्ली में सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments