देश में होम एप्लायंसेज के जाने माने ब्रांड सुजाता कि बढ़ती मांग को देखकर कुछ तत्व नकली समान भी बनाने लगे है, एसी ही कुछ फैक्ट्रियां देश भर में पकड़ी गई है ।।।एसी ही एक फैक्ट्री दिल्ली के बवाना में पकड़ी गई है।।। एसे में सुजाता कंपनी ने अपने ग्राहकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को धोखे से बचने व कंपनी की साख को बनाए रखने के लिए सावधान और सजग रहते हुए कुछ सुझाव और सलाह दी है । दिल्ली के बावाना इलाके में इतने बड़े पैमाने पर सुजाता कंपनी के नाम से नकली समान बनाया जा रहा है , यह देख कंपनी मालिक भी हैरान थे।।।।बीते दिनों कोर्ट का सहारा लेकर कंपनी के देश भर में एसी कई कंपनियों पर एक साथ छपामरी की ।।।दिल्ली के बवाना में भी गीजर, मैक्सी, पंखे आदि बनाए जा रहे थे।।।एसी पैकिंग कि कोई भी धोखा खा जाए।।।यह सब नकली समान इतनी बड़ी तादाद में था कि कोर्ट से आए प्रतिनिधि और पुलिस की मौजूदगी में समान को सीज करने में लगभग 10 घंटे लग गए| देश की सबसे पुरानी और विश्वसनीय ब्रांड को खबर मिली थी कि सुजतावनाम से ही कई राज्यों में नकली समान बनाया जा रहा था।।।सवाल कंपनी कि साख और ग्राहकों के विश्वाश का था, लिहाज़ा कंपनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट कि निगरानी और आदेश से यह छापेमारी की ।।।बेशक सुजाता का यह कदम नकल्लो पर नकेल कसने की बड़ी पहल है, लेकिन कंपनी चाहती है कि उसके ग्राहक और डिस्ट्रीब्यूटर भी इस अभियान का हिस्सा बनें।।।जहां कहीं सुजाता कंपनी कोई भी समान बाज़ार में अलग लोगो और डिजाइन का दिखे, उसे नकली माने और उसकी सूचना दें ।
नकलो पर नकेल कसने के लिए सुजाता कंपनी की मुहीम
RELATED ARTICLES