Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मकान के अंदर से मिले पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के शव

मकान के अंदर से मिले पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के शव

राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सी ब्लॉक में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मकान के अंदर एक ही परिवार के 5 लोगों की शव मिलने की ख़बर मिली. कुछ समय पहले ही यह परिवार इस मकान में किराए पर  रहने के लिए आया था. इस मकान में पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे रहते थे. जानकारी के मुताबिक, 43 वर्षीय शंभूनाथ अपनी पत्नी सुनीता,  बेटी कोमल, दो बेटों सचिन  और शिवम के साथ रहता था. मकान में ताला लगा था लेकिन अंदर से काफी बदबू आ रही थी. बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई और शवों को देखकर सन्न रह गई. पुलिस की टीम फिलहाल जांच में जुटी हुई है.इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो पूरे परिवार की हत्या की गई है क्योंकि घर के कमरे खून से लथपथ थे. अभी पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि जांच के बात ही साफ हो पायेगा की आखिर मामला क्या है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments