– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के ख़तरे को भांपते हुए राजधानी के पांचवी तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का फ़ैसला किया है. ये स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे और सरकार का ये फैसला सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में बायोमैट्रिक हाज़िरी लगाने पर भी रोक लगा दी है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 30 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती कदमों के संबंध में छात्रों में जागरूकता फैलाएं.