Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeखेलआ ई पी एल की नई तारीख का नहीं हुआ ऐलान

आ ई पी एल की नई तारीख का नहीं हुआ ऐलान

-संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी…

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल- 2020 को अब 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इस लुभावनी टी- 20 लीग को स्थगित किया गया है. आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत अब 15 अप्रैल तक टल गई है. तय कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से आईपीएल का आगाज होना था. लेकिन टीम के मालिकों ने सुझाव दिया था कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच टी 20 लीग को कुछ हफ्तों के लिए टाला जाए. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है… जानकारी के मुताबिक, इससे पहले फ्रेंचाइजी ने कहा था कि वो बंद दरवाजे के पीछे खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के बिना नहीं. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी गई है.. आपको बता दें कि गवर्निंग काउंसिल की बैठक 14 मार्च को होगी तो उधर, बीसीसीआई ने पहले ही मौजूदा साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाकी दो मैच खाली स्टेडियम में कराए जाने की घोषणा कर दी है. फिलहाल अब आईपीएल फैंस को केवल ये दुआ करनी है कि जल्दी से कोरोना भारत से दूर हो जाए ताकि अभी की तय तारीख 15 अप्रैल से ये लीग खेली जा सके… खेल जगत से जुड़ी तमाम खबरों के लिए आप बने रहिए हमारे साथ और देखते रहिए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments