Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़जहांगीरपुरी में फिर हुई नाले में डूबकर बच्चे की मौत

जहांगीरपुरी में फिर हुई नाले में डूबकर बच्चे की मौत

–ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली दर्पण टीवी

नार्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीर पूरी के इस जी-एच ब्लॉक नाले में पहले भी कई बच्चे गिर कर मौत का शिकार हो चुकें है| जहांगीर पूरी का फिर के गरीब परिवार के बच्चे को इसने लील लिया| जहांगीर पूरी में रहने वाला 5 साल का अजहर 2 मार्च सोमवार से लापता था | परिवार ने सोमवार को ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी , लेकिन पुलिस हर बार की तरह पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया |परिजन और आस पास के लोगों का शक था की इस खुनी अजहर इस खुनी नाले में हो सकता है |आस पास के लोगों इस नाले के सफाई और इसमें तलाशने के लिए कहा लेकिन पुलिस प्रशासन ने हर मामले की तरह इस मामले को भी गंभीरता से नहीं लिया |मजबूरन लोगो ने निजी सफाई कर्मचारी को बुलाया तो अजहर का शव इस नाले से बरामद हुआ| परिजन इस घटना से बेहद दुखी और पुलिस के रवैये से नाराज है |जहांगीर पूरी इस नाले में पहले भी इस तरह बच्चे डूबने की घटनाएं हो चुकी है |यही वजह है की परिजनों ने पुलिस को कहा की उनका बच्चा इस नाले में गिरा हो सकता है |लेकिन पुलिस ने इन्हे उलटे खुद ही ढूंढ़ने की हिदायत दे दी|हमने प्राइवेट सफाई कर्मचारी से कहा तो उसने शव को निकला |पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है |लेकिन बड़ा सवाल यह है की अजहर की मौत का जिम्मेदार कौन है |पीडब्लूडी जिसे यह खुला हुआ  गाद और कूड़े से भरा नाला नजर नहीं आता |पुलिस जिसे समय और सूचना देने और शंका जाहिर करने के बाद भी इस नाले में तलाश करने की जरूरत महसूस नहीं करती |यह फिर इन जैसे तमाम गरीबों की वह मजबूरी जो इन्हे ऐसे माहौल और जगह पर रहने को विवश करती है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments