– अंशुल त्यागी, दिल्ली दर्पण टीवी
दंगों के कोरोना वायरस का असर इस होली पर भी पड़ा. इस साल होली मिलन समारोह भी कम ही हो रहें है और जहाँ हो भी रहें है वहां कोरोना वायरस की चर्चा और चिंता है. सिविल लाइन्स में समाज सेविका मुकीम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भी ऐसा ही दिखा. मुकीम परिवार द्वारा हर साल आयोजित होने वाले इस होली मिलन में हर वर्ग , हर पार्टी के लोग शामिल होते हैं . इस साल भी ऐसा ही दिखा. इस मौके पर सभी की ज़ुबान पर कोरोना की ही चर्चा थी. सभी की शुभकामनाओं में दंगो का डांस और कोरोना से उभरने का सन्देश था.
कोरोना के कहर से पूरी दुनिया कांप रही है दिल्ली एनसीआर में भी इसकी दहशत है. यही वजह है की इस बार होली मिलन समारोह के आयोजनों में भी भारी कमी आयी है.अगर कहीं ऐसे आयोजन हो भी रहे हैं, तो वहां भी इसी की चर्चा और चिंता है . दिल्ली के सिविल लाइन्स में अनीता मुकीम परिवार द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भी ऐसा ही नज़र आया. मुकीम परिवार द्वारा हर साल होने वाले इस होली मिलान समारोह में दिल्ली की सामाजिक,धार्मिक, व्यपारिक, और राजनैतिक जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां बड़ी संख्या में शामिल होती हैं . इस बार भी ऐसा ही दिखा इस वर्ष यह भी दिखा की कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के इन प्रमुख लोगों में कितनी चिंता और चर्चा है. सभी के संदेशों में कोरोना वायरस के बचने की दुआएं दिखी. इस होली मिलन समारोह में नार्थ एमसीडी मेयर आदेश गुप्ता , कई बीजेपी निगम पार्षद , आम आदमी पार्टी के कई विधायक , कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल और दिल्ली के अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए यह ऐसा मौक़ा और मंच था जहाँ लोग अपनी तमाम व्यवस्थाओं को छोड़कर आपस में मिलने का मौक़ा हासिल कर लेते हैं . मुकीम परिवार का यही मकसद भी है. इसके लिए प्रमुख लोगों ने मुकीम परिवार का आभार व्यक्त किया . बहरहाल इन सबके बावजूद इस होली मिलन समारोह का माहौल ऐसा था कि लोग देर तक खुद को रोके बिना नहीं रह सके. लाइट म्यूजिक के साथ जलपान की व्यवस्था थी यहाँ पहुंचे तमाम लोग अपने अपने क्षेत्र की हस्तियां थी.अपनी व्यस्तताओं के चलते ये लोग आपस में ऐसे मौकों पर ही मिल पाते हैं. ज़ाहिर है आपस में मिलने मिलाने का ऐसा मौक़ा छोड़ना भी कोई नहीं चाहेगा. यहाँ पहुंचे सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी और मुकीम परिवार को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया|