– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली हिंसा और लोकसभा में कांग्रेस के 7 सांसदों को सस्पेंड किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ. कांग्रेसी सांसदों ने राहुल गांधी के नेतृत्व में गांधी मूर्ति के सामने प्रदर्शन भी किया, जिसमें सस्पेंड किए गए सांसद गौरव गोगोई भी शामिल हुए. गोगोई ने कहा कि हमने ग़लत किया तो हम पर कार्रवाई हुई, लेकिन क्या सांप्रदायिकता फैलाने वाले बीजेपी सांसदों पर भी कार्रवाई होगी. ये कांग्रेस की आवाज़ को दबाने की कोशिश है. उधर संसद के अंदर लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने तो राज्यसभा में गुलाम नबी आज़ाद के कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया, जिसे लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा भी हुआ. बाद में राज्यसभा को 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया.