Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यकोरोना तो डर है, रोज़ इन बीमारियों से मर रहे हैं भारत...

कोरोना तो डर है, रोज़ इन बीमारियों से मर रहे हैं भारत के कई लाख लोग

–पुनीत गुप्ता, दिल्ली दर्पण टीवी

बाकि देशो की तरह भारत में भी खतरनाक कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है अब तक भारत में कोरोना वायरस के 30  के करीब मामले सामने आये है सभी मरीज़ अंडर ऑब्जरवेशन है और सबका इलाज चल रहा है , भारत  में कोरोना वायरस ने उस वक्त एंट्री ली जब भारत पहले से ही नागरिकता संसोधन एक्ट के खिलाफ  दंगो और खराब होती अर्थव्यवस्था जैसे अंदरूनी वायरस से घिरा हुआ था, कोरोना वायरस ने पुरे देश का ध्यान इन दंगो और अर्थव्यवस्था से हटा कर अपनी और आकर्षित कर लिया , कोरोना वायरस के 30 मरीज़ अब तक सामने आये है लेकिन दंगो ने 40  परिवारों के चिराग भुजा दिए थे, और कितनो को सड़को पर ला दिया , रोज़ाना टूटती हुई अर्थवयवस्था से बेरोजगारी अपनी चरम पर है , कुछ दिनों पहले सफलताओ के आसमान में रहने वाला यस बैंक , अब विफलताओं के पाताल में है इसकी वजह से कितने लोगो को अपने ही पैसो के लिए कितना इंतज़ार करना होगा कहा नहीं जा सकता , बहरहाल कोरोना वायरस की ही बातें करते है क्यूंकि अभी मीडिया में हॉट टॉपिक यही है ।

कोरोना वायरस का नाम जब से भारत में लिया गया है सभी भारतवासी काफी एक्टिव हो गए है इस वायरस को लेकर , और एक्टिव भी इतने की मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और सेनिटिज़ेर्स का स्टॉक कम पड़ने लगा है , लोग व्हाट्सप्प पर कोरोना वायरस का ज्ञान बात रहे है , व्हाट्सप्प स्टेटस पर वायरस के रोकथाम के तरीके बता रहे है , कहीं आने जाने से बच रहे है , यहाँ तक की आपस में हाथ मिलाने से भी तौबा कर रहे है , ऐसे में किसी को खुद का पालतू झुकाम भी हो रहा है तो कोरोना वायरस के लक्षण से मिला रहे है , किसी बीमारी को लेकर इतना संवेदनशील होना अच्छा भी है लेकिन भारत में पहले से और भी कई जानलेवा बीमारिया है जिसके प्रति लोगो की इतनी संवेदनशीलता नहीं देखने को मिलती ,अगर इतनी एक्टिवनेस और बिमारियों में हो जाये और कई सालो पहले हमारा देश टी बी मुक्त हो चूका होता , एक बार नज़र डालते है भारत में ऐसी और कोन सी बीमारिया है जो हर साल लाखों भारतीयों की जान ले लेती है

अकेले टी बी ने ही 2011 से लेकर 2017 तक तकरीबन 2 लाख 96  हज़ार भारतीयों की जान ले ली ,यह आकड़ा यह बताने के लिए काफी है की टी बी डायरिया जैसी बीमारी को लेकर हम कितने संवेदनशील है , इसके अलावा अस्थमा से 22 हज़ार और डायरिया जैसी बीमारी से तक़रीबन 10300 लोग मारे गए , इसके अलावा वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की माने तो 2.5 लाख लोग हर साल इंडिया में शराब पिने से मर जाते है कोरोना वायरस का नाम सुनते ही लोग मास्क लगा कर घूम रहे है ऑफिसेस में  भी लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन क्या आप जानते है इस इंडिया में हर रोज़ तक़रीबन 98  लोग सड़को पर हेलमेट न पहनने की वजह से मर जाते है , फिर भी लोग हेलमेट के लिए अपनी संवेदनशीलता नहीं दिखाते ।

इस खबर के जरिये सिर्फ हमारा मकसद यह है की जिस तरह से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत आज एक्टिव दिख रहा है ऐसे ही और बाकि जानलेवा बीमारियों और समस्याओं के लिए भी एक्टिव रहना चाहिए । ।एक्टिव रहे स्वस्थ रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments