Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद -सीएम उडन दस्ता ने की तहसील में छापेमारी

फरीदाबाद -सीएम उडन दस्ता ने की तहसील में छापेमारी

-मनोज सूर्यवंशी, दिल्ली दर्पण टीवी, फरीदाबाद

सीएम फलाईंग टीम ने फरीदाबाद में एक बडी कार्यवाही की है, दरअसल शिकायत के आधार पर सीएम उडन दस्ता की टीम ने तहसील में छापेमारी की और वाहन पंजीकरण कार्यालय से भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किये, वाहन पंजीकरण अधिकारी उन वाहनों की फर्जी एनओसी दूसरे प्रदेशों के लिये बनाते थे जो अभी तक पंजीकृत भी नहीं हुए हैं हैरानी की बात तो ये है की पंजीकरण के नाम पर मोटी फीस बसूल की जा रही थी, जिसपर उडन दस्ता की टीम के डीएसपी देवेन्द्र यादव ने सीटी थाना बल्लभगढ में वाहन पंजीकरण कार्यालय से जुडे कई अधिकारी, कर्मचारी और दलालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments