Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली में सरकार को आम लोगों से मदद की जरुरत

दिल्ली में सरकार को आम लोगों से मदद की जरुरत

-ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली दर्पण टीवी

कोरोना से जहां एक तरफ पूरी दुनिया परेशान है तो वहीं राजधानी दिल्ली में भी सरकार अलर्ट पर है और रोजाना किसी न किसी तरह से कोरोना को पूरी तरह से समेटने की तैयारी में है.. लेकिन वहीं लोगों की बात करें तो वो भगवान भरोसे हैं और उन्हें कोरोना से कोई डर नहीं है. सवाल बड़ा है और सवाल सोच का भी है दरअसल आपको बता दें कि कोरोना कोई इतनी छोटी बीमारी नहीं जिससे सरकार अकेले निपट सके.. जरूरत है सरकार के साथ खड़े होने की… कोरोना को जड़ से खत्म करने की.. एक तरफ सरकार गाड़ियों, बसों के साथ ऑटो रिक्शा में भी सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही है लोगों से अपने आप को बचाने की अपील कर रही है तो साथ ही सीएम खुद सामने आकर लोगों से कह रहे हैं के हम कोरोना को भगा सकते हैं….दिल्ली दर्पण टीवी आपसे अपील करता है कि सरकार के साथ खड़े हों और कोरोना के खतरे को जल्द से जल्द भारत से बाहर निकालने में सरकार की मदद करें.. हमारा एक कदम बहुतों की और हमारी जिंदगी बचा सकता है…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments