-संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
चीन समेत विश्वभर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है। जहां एक और आईपीएल जैसे बड़े क्रिकेट लीग को इसकी मार झेलनी पड़ रही है वहीं दुसरी और दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल और कॉलीजों को बंद करने के आदेश जारी कर दिये हैं। और अब दिल्ली नगर निगम भी कोरोना को लेकर सतर्क होता दिख रहा है। नॉर्थ एमसीडी के उपमहापौर योगेश वर्मा ने अपनी निगरानी में जगह जगह जा कर कोरोना से बचने के उपाये वाले पोस्टर लगवाए और घर घर जाकर लोगों को पैमप्लेट भी बांटे गये. इस दौरान उपमहापौर के तेवर भी कुछ गर्म दिखाई पड़ रहे थे।कोरोना का खौफ दिल्ली वालों की लगातार नींद उड़ा रहा है ऐसे में दिल्ली नगर निगम भी अपनी जिम्मेदारी समझ रहा है। नॉर्थ दिल्ली के उपमहापौर खुद लोगों के बीच जा रहे हैं और उन्हें कोरोना से बचाने के उपाए बता रहे हैं। पोस्टर लगवा रहे हैं. इतना ही नहीं सार्वजनिक जगाहों पर कोरोना के वायरस को मारने के लिए कैमिकल का छिड़काव भी करवा रहे हैं।बता दें, की उपमहापौर के इस दौरे के दौरान उनके साथ साफाई कर्मचारी और कुछ अधिकारी मौजूद थे. जिन्हें गदंगी दिखाई देने पर उपमहापौर फटकार भी लगा रहे थे। तो वहीं नॉर्थ एमसीडी के उपमहापौर योगेश वर्मा ने लोगों को कोरोना के डर से भयभीत ना होने की सलाह दी और कहा की दिल्ली नगर निगम कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।बता दें की कोरोना के समूचे भारत से अब तक लगभग 80 मामले सामने आ चुके हैं जिसे देखते हुए सरकारों का पहले से तैयार रहना बेहद ज़रुरी है वर्ना महामारी बन चुकी ये बिमारी तेज़ी के साथ भारत में फैल सकती है. दिल्ली दर्पण टीवी भी आपको सावधानी बरतने की सलाह देता है…. देखिये ये रिपोर्ट!