-राकेश चावला , दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली एनसीआर मे कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद लोग दहसत में है । वायरस के बचाव के लिए लोग मास्क लागाते नज़र आ रहें है।हालांकि दिल्ली सरकार के दावे के विपरीत बाजार में एन 95 मास्क की कमी नज़र आ रही है।पूर्वी दिल्ली के लोगों का कहना है कि वह लोग एतियातन एन 95 मास्क का इस्तेमाल कर रहें है। लेकिन ये मास्क बहोत महंगा है साथ ही सभी मेडिकल दुकानों में उपलब्ध भी नहीं है। हमारे संवाददाता राकेश चावला ने जनता के बीच जाकर हालातों पर जाएज़ा लिया। दुकानदारों का कहना है कि पीछे से बाजार में मास्क कम आ रहा है जिसके वजह से बाज़ार में मास्क की कमी नज़र आ रही है। बता दें की मास्क की बढ़ती मांग के बाद आई कमी पर दिल्ली सरकार ने साफ किया था की कोरोना वायरस से डरने की ज़रूरत नहीं है। और मास्क की कमी होने नहीं दी जाएगी। लेकिन हालात तो कुछ और ही बयां कर रहे हैं अब देखना ये होगा की सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।