Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यDelhi में नहीं होगी किसी भी चीज़ की किल्लत, आज़ादपुर मंडी भी...

Delhi में नहीं होगी किसी भी चीज़ की किल्लत, आज़ादपुर मंडी भी नहीं होगी बंद

ब्यूरो, दिल्ली दर्पण टीवी

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर देश की राजधानी स्थित आजादपुर मंडी में एहतियात व सुरक्षा के उपाय अपनाए जा रहे हैं, लेकिन इस कारण से मंडी बंद नहीं होगी. आजादपुर मंडी एपीएमसी-एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन ने इस बारे में फैली खबरों को महज अफवाह बताया है. आजादपुर मंडी चेयरमैन आदिल अहमद खान ने गुरुवार को  कहा, ‘मंडी में कारोबारियों को सैनिटाइजर्स बंटवाए गए हैं और हाथ धोने की जगह साबुन रखवा दिया गया है और मंडी में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है.’खान ने कहा कि कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी का पालन किया जा रहा है, लेकिन मंडी बंद करने का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि मंडी में फल और सब्जी पर्याप्त परिमाण में मौजूद है और ग्राहकी पर भी कोई असर नहीं है. खुदरा व्यापारी लगातार मंडी से फल और सब्जी उठा रहे हैं.हमारी आपसे भी यह अपील है की किसी भी अफवाहों पर यकीं न करे, सावधान व् सतर्क रह कर ही इस महामारी से बचा जा सकता है. देखिये हमारी यह खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments