– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी
कोरोना के ख़ौफ़ से परेशान दुनिया को अमेरिका से अच्छी ख़बर मिली है. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मलेरिया की दवा से कोरोना वायरस का भी इलाज हो सकता है. वैज्ञानिकों के दावे पर अमेरिकी सरकार ने भी मुहर लगा दी है. ख़ुद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि मलेरिया की दवा कोरोना के इलाज में कारगर है. उन्होंने बताया कि हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन नामक एक मलेरिया और गठिया की दवा ने कोरोना वायरस के इलाज में काफी बेहतर परिणाम दिखाए हैं, जिसके बाद इसे मंज़ूरी दी गई. वैसे आपको बता दें कि अभी तक इस वायरस के ख़ात्मे के लिए सटीक दवा की खोज नहीं हो पाई है.