Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्यमोती नगर।  विधायक क्यों लगवा रहे है ज्यादा से ज्यादा आधुनिक लाइटें ? 

मोती नगर।  विधायक क्यों लगवा रहे है ज्यादा से ज्यादा आधुनिक लाइटें ? 

-दिल्ली दर्पण संवाददाता 

मोती नगर | मोती नगर विधानसभा के विधायक शिव चरण गोयल आये दिन किसी ने किसी विकास कार्य का उदघाटन कर रहे है। लेकिन सबसे ज्यादा जोर इलाके की गलियों , सडकों और उन पर लाइटें लगवाने में ज्यादा लग रहा है। इसी कड़ी में  विधायक ने 16 ब्लॉक मोती नगर मे 50 अत्याधुनिक लाईटों का उद्घाटन नारियल अर्पण कर  किया। जिसमे सभी क्षेत्र वासियों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी  के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

इस उद्घाटन के अवसर पर विधायक शिव चरण गोयल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाईट योजना के अंतर्गत ये लाइटे लगाई जा रही है. आम जनता की मांग को देखते हुए खासकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर इस योजना को प्रारम्भ किया गया है। इन लाईटों  के लग जाने से क्षेत्र में हो रही चोरियों और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर लगाम लगेगी। यह लाईटे सूर्य कंपनी की बानी हुई है जो बिजली की कम खपत के साथ – साथ अधिक रौशनी देती है। इन लाईटों  में नई तकनीकों का समावेश किया गया है।इसमें जीपीएस सेंसर होने की  वह से  ये रात  होते ही अपने आप चालू और दिन होते ही अपने आप बंद हो जाएँगी। 

विधायक ने कहा की ऐसी लाइट लगवाने के लिए स्थानीय लोग अपने बिजली का बिल और आधार कार्ड की फोटो कॉपी मेरे कार्यालय में  जमा करा सकतें है। इसके कुछ दिनों में उस दिवार या जहाँ डार्क स्पॉट है उस जगह पर उस आपके मीटर से बिजली लेकर इसे चालू कर दिया जाएगा। इसका जितना भी बिल आएगा उसका भुगतान दिल्ली सरकार करेगी। विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि शायद यह पहली बार हो रहा है की लोग अपनी मर्जी से जहाँ चाहें वहां यह आधुनिक लाइट लगवा सकतें है। स्थानीय लोगों ने विधायक के कार्यों को खूब सराहा और उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों पर धन्यवाद दिया।  

समारोह में क्षेत्र की RWA  के साथ -साथ  राजेश ढल, आशु ढल, महेश मुरझानी, भरत कालरा, सीमा चोपड़ा, अमित बांगिया , महेश शर्मा, हरीश सेठी, जगदीश, धींगड़, सोनिया कालरा, निर्मल कौर, परमजीत कौर, संजीव चोपड़ा, लक्ष्मी मिड्ढ़ा , मनीष चोपड़ा, सोनिया हसीजा, नीरज भल्ला, जगदीश धींगड़ और सुनीता भाटिया आदि मौजूद थी।    

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments