Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअपराधऊंची दुकान, फीके पकवान, बीपीटीपी हाय-हाय

ऊंची दुकान, फीके पकवान, बीपीटीपी हाय-हाय

अंशुल त्यागी, दिल्ली दर्पण टीवी

नामचीन बिल्डरों में शुमार बीपीटीपी ने ग्रेटर फरीदाबाद में बडे बडे सपने दिखाकर हजारों लोगों को ठग लिया है। आलम ये हैं कि अपने जीवनभर की जमा पूंजी देने के बाद भी उंची उंची ईमारतों में रहने वाले बडे बडे पदों पर बैठे लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

प्रिंसेस पार्क अपार्टमेंट में रहने वाले गुस्साये लोगों ने बीपीटीपी की शव यात्रा निकालते हुए बीपीटीपी के मुख्य कार्यालय पर पुतला दहन किया और जमकर बीपीटीपी चोर है के नारे लगाये। हालात ये हैं कि हजारों लोगों के पैरों के नीचे से कब जमीन खिसक जाये कोई पता नहीं हैं। उंची इमारत में रहने वाले इन लोंगो के बेसमेंट में सीवर का गंदा पानी कई दिनों से भरा हुआ है। साथ ही गंदगी के ढेर लगे हुए है। ये लोग फर्क नहीं कर पा रहे हैं कि करोडों खर्च करके अपार्टमेंट में रह रहे हैं या फिर कालोनी में।

उंची उचीं इमारतों में समस्याओं की लिस्ट बहुत लंबी है

इमारत की पार्किंग में सीवर का गंदा पानी छोडा जा रहा है। अपार्टमेंट के गंदे पानी की निकासी को बाहर के सीवर से नहीं जोडा गया है। हालात ये हैं कि पार्किंग में 2 से 3 फीट गंदा पानी जमा हो गया है साथ – साथ कूडा कचरा भी पार्किंग में ही जमा किया जा रहा है। जिससे महामारी फैलने का अंदेशा बना  हुआ है।

बिल्डर ने अवैध रूप से कई ब्लॉकों की रजिस्ट्री करा दी है और अब अवैध रूप से मैंटिनैंस फीस वसूल रहा है।

सोसाइटी के एम-टावर वाले गेट से मास्टर रोड को जोड़ने वाले लगभग 500 मीटर लंबे कच्चे रास्ते को पक्का सड़क बनाया जाना आज तक बाकी है। अन्य सोसायटीयों की तरह हमारे निवासियों को आने जाने की सुविधा प्राप्त होनी चाहिए। इससे तिगाँव रोड के ट्राफिक में भी घटौती होगी जिससे की इस जोन के अन्य नागरिक भी लाभान्वित होंगे। 20 मंजिलें इमारतों की लिफट आए दिन खराब रहती है जिसमें घटनाएँ भी घट चुकी हैं, पर किस्मत से कोई नुकसान नहीं हुआ।

बारिश का पानी सही से निष्कासित न हो पाने के कारण सोसाइटी के स्विमिंग पूल, मुख्य द्वार इत्यादि पर पानी जमा रहता है जिससे कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments