मन्नत, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली। स्वर्ण भारत परिवार ने सामाजिक, साहित्य, खेल, शिक्षा, कला, संस्कृति, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने और युवाओं के बीच इसे बढ़ावा देने के लिए स्वर्ण भारत परिवार के चेयरमेन पीयूष पण्डित ने राष्ट्रीय सम्मान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान की घोषणा की।
कला संस्कृति, सेवानीति, शिक्षा, वैज्ञानिक आदि सोच को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है पुरस्कार ।
बता दें कि कलाम पुरस्कार से उन लोगों को सम्मानित किया जाता है। जो समाज मे अपना योगदान बढ़ चढ़ कर दे रहे हैं। छात्रों, गरीबों, दिव्यांगों की सेवा में कार्य कर रहे 101 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों का चयन कर 15 सितम्बर को कलाम विजन्स मीट कार्यक्रम के तहत सभी को ऑनलाइन सेमिनार से सम्मानित किया जाएगा।
स्वर्ण भारत परिवार की ओर से भारत गणराज्य के निवासियों को यह पुरस्कार दिया जाता है। पुरस्कार में ऑनलाइन सर्टिफिकेट, सदस्यता सर्टिफिकेट सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रेस रिलीज जारी किए जाएंगे आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर है। सम्मान चयन समिति में पूनम खंगारोत, अजिता सिंह, सीमा मिश्र,वंदना शुक्ला,कंचन शर्मा,शताब्दी अवस्थी,राधा बाल्मीकि ,व पीयूष पण्डित भी शामिल किए गए स्वर्ण भारत पुरस्कार को लेकर उत्साहित है ।