डिंपल भारद्वाज, संवाददाता
एमसीडी के कर्मचारियों ने पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने पर कई अलग अलग जगहों पर प्रदर्शन किया तो अब कर्मचारियों की सेलरी के ऊपर भी राजनीति शुरु हो गई है।
एक तरफ बीजेपी ने सिविक सेंटर से सैंट्रल सेक्रेटेरिएट तक आम आदमी पार्टी के खिलाफ फंड रिलीज न करने पर प्रदर्शन किया और आप को घेरा तो वहीं आम आदमी पार्टी के सभी निगम पार्षद भी धरने पर बैठे जिसमें नेता विपक्ष विकास गोयल से लेकर पार्षद अजय शर्मा और तमाम वो लोग जो एमसीडी के कर्मचारियों को तनख्वाह न देने के चलते बीजेपी से नाराज़ हैं और उनके खिलाफ प्रदर्शन कर आज राजघाट से सिविक सेंटर तक मार्च निकाला।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे और सभी ने बीजेपी को एमसीडी कर्मचारियों की तनख्वाह न देने पर जमकर घेरा ।
मुझे लगता है बीजेपी को प्रदर्शन का ड्रामा छोड़कर कर्मचारियों की सैलरी देनी चाहिए – विकास गोयल, नेता विपक्ष, आप
हम एमसीडी कर्माचारियों के लिए तब तक लड़ेंगे, जब तक उन्हें सैलरी नहीं मिल जाती – अजय शर्मा पार्षद, जहांगीरपुरी