Saturday, January 4, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़किराड़ी में दुर्गा चौक पर विधायक ऋृतुराज झा ने किया सड़क का...

किराड़ी में दुर्गा चौक पर विधायक ऋृतुराज झा ने किया सड़क का शिलान्यास

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

दिल्ली में बाहरी आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा क्षेत्र माने जाने वाले किराड़ी में यूं तो दिल्ली दर्पण टीवी रोज़ाना आपको वहां की जमीनी हकीकत से रुबरू करवा रहा है और समस्याओं से भी रुबरू करवाता है लेकिन एक तरफ विधायक ऋृतुराज झा निकल पड़े हैं लोगों की समस्याओं को सुलझाने और इसी कड़ी में उन्होनें आज यानी 27 सितंबर को दुर्गा चौक पर एक सड़क का शिलान्यास किया।

स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके में सड़क बन जाने से उनकी कई सारी मुसीबतें हल हो जाएंगी और वो चाहते हैं कि विधायक जी उनकी नाले औऱ गंदगी की संस्या को भी हल कर दें।

विधायक ऋृतुराज झा का कहना है कि उन्हें लोगों ने चुना है औऱ वो लोगों के लिए हर एक वो काम करेंगे जिससे लोग खुश रह सकें और उन्हें समस्याएं कम हों, ऋृतुराज झा कहते हैं कि वो किसी भी पार्टी की गंदी राजनीति का शिकार किराड़ी विधानसभा की जनता को नहीं होने देंगे।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

इस शिलान्यास के दौरान कुछ ऐसे भी लोग मौजूद रहे जिन्होनें कहा कि वो विधायक जी से अपनी समस्याओं को साझा करना चाहते थे लेकिन विधायक जी बिना सुने ही चले गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments