Monday, January 6, 2025
spot_img
Homeअपराधदिल्ली में समस्याओं की किराड़ी, चोरी, जलजमाव, गंदगी की रेज

दिल्ली में समस्याओं की किराड़ी, चोरी, जलजमाव, गंदगी की रेज

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

दिल्ली के किराड़ी में गंदगी, जलजमाव के अलावा चोरों का भी बोलबाला है, जमीनी हकीकत से रुबरू करवा रहा दिल्ली दर्पण टीवी करण विहार पहुंचा तो पता चला कि बीती रात ही यहां एक दुकान पर तंमचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया ।

लोगों के मुताबिक यहां पुलिस न तो गश्त करती है और न ही शिकायत करने पर कोई एक्शन लेती है, लेकिन बीती रात हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, य भी एक बड़ा सवाल है।

दिल्ली की किराड़ी में दिल्ली दर्पण टीवी लगातार आपको जमीनी हकीकत से रुबरु करवा रहा है और लोगों की आवाज को शास्न-प्रशासन तक पहुंचा रहा है और आगे भी इसी तरह कार्य करता रहेगा ।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

बाइक पर आए तीन लोगों में से एक ने बंदूक के दम पर लूट की तो बाकी उसके इंतेजार में रहे और लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक पर बैठकर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments