Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली की किराड़ी को मिला दसवां मोहल्ला क्लिनिक, विधायक ऋृतुराज ने काटा...

दिल्ली की किराड़ी को मिला दसवां मोहल्ला क्लिनिक, विधायक ऋृतुराज ने काटा फीता

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र को 21 सितंबर 2020 को अपना दसवां मोहल्ला क्लीनिक मिल गया है, कोरोना काल के इस कठिन समय में क्षेत्र के विधायक ऋृतुराज झा द्वारा किराड़ी में इस दसवें मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया गया।

मोहल्ला क्लीनिक से खुश आम जनता

पिछले काफी समय से लगातार दिल्ली में आम आदमी पार्टी लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक की सेवा को पहुंचाने के कार्य में जुटी हुई है। उसी कड़ी में सोमवार को किराड़ी क्षेत्र में दसवां मोहल्ला क्लिनिक खोला गया।

आम लोगों से बातचीत करते दिल्ली दर्पण टीवी के संवाददाता

किराड़ी के करण विहार फेज़ – 3 और फेज़ – 4 को ये दसवां मोहल्ला क्लीनिक कवर करेगा। खुद कोरोना से जंग जीतकर विधायक ऋतुराज झा ने इस क्लीनिक का उद्घाटन किया।

लोगों को संबोधित करते विधायक ऋृतुराज झा

हमारा काम लोगों की सेवा करना है और उनकी जरुरतों को पूरा करना है उसी का ध्यान रखते हुए हमने इस दसवें मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया – ऋृतुराज झा

विधायक ऋृतुराज झा से बात करते दिल्ली दर्पण टीवी के संवाददाता

दिल्ली में अगर लोग परेशान हैं तो उसके पीछे केवल बीजेपी का हाथ है और क्योंकि बीजेपी भ्रष्ट है इसलिए वो हमसे बात करने तक की हिम्मत नहीं रखते – ऋृतुराज झा, विधायक, किराड़ी

इस खबर की वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

मैं विधायक जी और दिल्ली सरकार का शुक्रियादा करता हुं कि किराड़ी में लोगों की जरुरतों को हमेशा पूरा किया जाता रहा है – रविंद्र भारद्वाज, पार्षद

निगम पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने जताई खुशी
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments