Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में बच्चों ने भी दिया केजरीवाल का साथ, ‘10 बजे, 10...

दिल्ली में बच्चों ने भी दिया केजरीवाल का साथ, ‘10 बजे, 10 हफ्ते, 10 मिनट’

मुख्य बिंदु :

  • दिल्ली में शुरु हुआ ‘10 बजे 10 हफ्ते 10 मिनट’ अभियान
  • दिल्ली सरकार के मुताबिक सितंबर से नवंबर के बीच बढ़ता है डेंगू
  • दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों, अधिकारियों ने भी घर पर की सफाई
  • केजरीवाल सरकार ने कहा हर रविवार अपने घर पर डेंगु से बचाव करें

राकेश चावला, दिल्ली

राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार में रविवार से डेंगू के खिलाफ ’10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट हर रविवार डेंगू पर वार’ अभियान की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह 10 बजे अपने घर पर साफ सफाई कर इस अभियान की शुरुआत की। जिसमें दिल्ली के बच्चों ने भी उनका पूर्ण सहयोग दिया ।

छोटी बच्ची मनकीरत पेड़ों की सफाई करते हुए

मुझे अपने दिल्ली के सीएम की बात बहुत अच्छी लगी इसलिए मैंने भी अपने घर पर आज सफाई की है । मनकीरत (बच्ची)

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के जरिए हम दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया से हमेशा के लिए निजात दिलाना चाहते हैं। दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक निगम पार्षद और अधिकारी भी हर रविवार को अपने घर में अभियान चलाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घर पर सफाई करते हुए

उत्तर पूर्वी दिल्ली बाबरपुर विधानसभा से मंत्री गोपाल राय भी डेंगू की इस लड़ाई में शामिल रहे और कहा के इस बीमारी को हमे अपने देश अपनी दिल्ली से जड़ से खत्म कर देना हैं । वार्ड 48ई सुभाष मोहल्ला से निगम पार्षद रेखा त्यागी भी अपने वार्ड में लोगों को जागरूक करती नजर आई ।

आप मंत्री गोपाल राय घर में पेड़ों की साफ-सफाई करते हुए

हमें अपने देश और अपनी दिल्ली को डेंगु, मलेरिया जैसी सभी बीमारियों से मुक्त कराना है । गोपाल राय, मंत्री

पार्षद रेखा त्यागी अपने क्षेत्र में लोगों को जागरुक करती हुई

मेरा पहला कार्य अपने क्षेत्र और अपनी जनता को बीमारियों से दूर रखना है, जिसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हुं – रेखा त्यागी, निगम पार्षद

जिस तरह का सपोर्ट दिल्ली की जनता ने 2019 में दिया था उसी कहीं ज्यादा सपोर्ट 2020 में केजरीवाल सरकार को मिल रहा है जिससे ये कहना गलत नहीं है कि डेंगु, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से दिल्ली पिछली बार की ही तरह दोबारा जीत हासिल कर लेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments