Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़योगी सरकार AAP से डरी- सौरभ भारद्वाज

योगी सरकार AAP से डरी- सौरभ भारद्वाज

अंशुल त्यागी, संवाददाता

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की आवाज दबाने के लिए घंटों डिटेल करके रखा। तीन बार विधायक रहे निरवेंद्र मिश्रा (73) की लखीमपुर खीरी में जमीन विवाद में पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और सांसद संजय सिंह मृतक विधायक के परिवार से मिलने गए थे।

वहां से लौटने के दौरान एएसपी ने संजय सिंह को बिना कारण, बिना नोटिस और बिना वारंट के सीतापुर के अटरिया गेस्ट हाउस में तीन घंटे तक डिटेन करके रखा। चूंकि संजय सिंह ठाकुर समाज से हैं और इसके बावजूद वो लगातार आवाज उठा रहे हैं कि योगी जी सरकार में ठाकुर समाज को छोड़कर, बाकी समाजों के साथ अत्याचार और पक्षपात किया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण होना सबसे बड़ा अपराध हो गया है। हर दूसरे दिन मरने वाला आदमी मिश्रा है, दूबे हैं, पांडेय है शर्मा है, वाजपेयी है।

योगी जी के राज में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों और दलितों को अत्याचार झेलना पड़ रहा- सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ उर्फ अजय सिंह बिष्ट यहां के मुख्यमंत्री बने हैं, यह बात साफ तौर पर देखने में आ रही है, लोग यह बात कर रहे हैं, और उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी चर्चा यही है कि उत्तर प्रदेश में सारे प्रशासन पर एक खास समाज का जमावड़ा है। योगी आदित्यनाथ उर्फ मोहन सिंह विष्ट ठाकुर समाज से आते हैं और ठाकुरों का वर्चस्व प्रशासन के अंदर देखा जा सकता है।

इससे गंभीर बात यह है कि योगी जी के राज में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों और दलितों को लगातार अत्याचार झेलना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण होना सबसे बड़ा अपराध हो गया है। हर दूसरे दिन मरने वाला आदमी मिश्रा है, दूबे हैं, पांडेय है शर्मा है, वाजपेयी है। उत्तर प्रदेश में कल एक ऐसी घटना हुई है, जिसे सुन कर आप दहल जाएंगे, उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े तीन बार विधायक रहे निरवेंद्र मिश्रा (73) की पुलिस के सामने ही लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

सीओ खुद आकर विधायक की हत्या करने वाले आरोपियों को मारपीट कर छुड़ा ले गए- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने विधायक निरवेंद्र मिश्रा के बेटे की एक वीडियो मीडिया को दिखाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में इस हद तक हालात खराब है कि तीन बार विधायक रहे नरेंद्र मिश्रा का एक जमीन का विवाद था, अदालत में केस चल रहा था, पुलिस की मौजूदगी के अंदर उनको लाठियों से पीटकर मारा गया। जिन लोगों ने उन्हें पीट कर मारा और जो लोग अपराधी थे, उनको गांव वालों ने पकड़ कर बंद किया।

इसके बाद वही के पुलिस सीओ कुलदीप कुकरेती जी खुद अपराधियों को छुड़ाने के लिए इनके घर आए और उनकी मां और पत्नी को पीट-पीट कर अपराधियों को छुड़ा कर ले गए। यह घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कल हुई हैं, जबकि कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी सुशासन चला रहे है।ं

उत्तर प्रदेश में लोगों को इतना डराया गया है कि कोई आवाज उठाने के लिए तैयार नहीं- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मृतक के परिवार वालों से मिलने आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा के सांसद संजय सिंह जी जब लखीमपुर खीरी गए और वहां से लौट रहे थे, तो उनको रास्ते में पुलिस ने रोका लिया। एएसपी एएन सिंह ने संजय सिंह जी को अटरिया, सीतापुर के गेस्ट हाउस में डिटेन किया। बिना किसी कारण, बिना किसी वारंट और बिना किसी नोटिस के उनको कई घंटों तक डिटेन में रखा गया। उत्तर प्रदेश में लोगों को इतना डराया गया है कि कोई आवाज उठाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में संजय सिंह जी ही ऐसे आदमी हैं, जो खुद ठाकुर समाज से आते हैं और इस बात की आवाज उठा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में ठाकुर समाज को छोड़कर, बाकी समाजों के साथ अत्याचार किया जा रहा है, पक्षपात किया जा रहा है।

संजय सिंह जी की जुबान को बंद करने के लिए उनके ऊपर अलग-अलग खानों में अब तक 13 जगहों पर मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। कल उनको एएसपी ने सीतापुर के अटारी गेस्ट हाउस में 3 घंटे तक डिटेन किया। सिर्फ इसलिए कि यह दबाव बनाया जा सके कि संजय सिंह ब्राह्मणों और दलितों की आवाज उठाना बंद करें। मैं अजय सिंह बिष्ट (योगी आदित्यनाथ) को यह बताना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी इन गीदड़ धमकियों में आने वाली नहीं है और हम यह आवाज आगे भी उठाते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments