Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़भारत विकास परिषद ने की अनिमिया मुक्त अभियान की शुरुआत, दिल्ली इकाई...

भारत विकास परिषद ने की अनिमिया मुक्त अभियान की शुरुआत, दिल्ली इकाई की पहल, सुरेश जैन रहे मौजूद

राजेंद्र स्वामी, दिल्ली दर्पण टीवी

यू तो दिल्ली में संघ की इकायी भारत विकास परिषद द्वारा लगातार लोगों की सेवा की जा रही है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हो, या किसी भी बीमारी से लोगों को मुक्त होने की जानकारी देना हो, चाहे कोरोना जैसे महामारी के समय लोगों को खाना और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना हो । जनता की सेवा के लिए ये इकायी हमेशा तैयार रहती है, इसी कड़ी में शनिवार को भारत विकास परिषद की दिल्ली इकायी ने अनीमिया मुक्त अभियान की शुरुआत की जिसमें भारत विकास परिषद के रास्ट्रीय संघठन महामंत्री सुरेश जैन मुख्य  अतिथि रहे और शनिवार के ही दिन अपने जन्मदिन को भी कोरोना के नियम के अनुसार मनाया । उन्होनें कहा कि हमारा मकसद सिर्फ लोगों के लिए कार्य करना है और हम ऐसे ही कार्य करते रहेंगे ।


इस मौक़े पर भारत विकास परिषद के कई इकाइयों के मंत्री, महामंत्री, पदाधिकारी सहित सुरेश बाबू गुप्ता, विनीत गर्ग, रश्मि गोला, अनिल बुटन, सुभाष मनोचा ,संजीव शर्मा,  राकेश शर्मा, आशुतोष गुप्ता, अरिहंत भी मौजूद रहे।

इस मौक़े पर अनीमिया मुक्त अभियान की संयोजिका आशा शर्मा ने अनीमिया से बचाव के तरीक़े और अपने आप को स्वस्थ रखने के तरीक़े भी प्रांगण में मौजूद लोगों से साझा किए।

जिस तरह से संघ की ये इकायी लोगों की जानकारी बढ़ाने, उनको स्वस्थ रखने और उनकी मूलभूत सुविधाओं के लिए काम कर रही है उससे ये कहना ग़लत नहीं है की जल्द ही दिल्लिवासियों की कई समस्याओं का निपटारा ये संस्था अपने दम पर ही कर देगी । जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनिमिया मुक्त अभियान की शुरुआत दिल्ली इकाई से की गई है लेकिन भारत के हर कोने में स्थित भारत विकास परिषद की सभी इकाइयां इस अभियान को अमलीजामा पहनाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments