मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
फरीदाबाद पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फरीदाबाद सहित दिल्ली एनसीआर में घरों की रैकी कर उन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हाँसिल की है। पुलिस के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा लोहे की रॉड और 12 तोले सोना बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 8 लाख आंकी जा रही है। पुलिस अब सभी की गिरफ्तारी के बाद और खुलासे के लिए पूछताछ कर रही है।
पीपीई किट पहने यह कोई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी या डॉक्टर नहीं है। दरअसल में यह मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले हैं और पादरी गैंग के सदस्य है। पुलिस के मुताबिक यह लोग मध्य प्रदेश के गुना से गैंग बनाकर दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में घुस जाते थे जिसमे महिलाएं भी शामिल होती थी और गुब्बारे या छोटा मोटा सामान बेचने की आड़ में घरों की राखी करते थे । एसीपी धारण यादव ने बताया कि फरीदाबाद के तीन अलग-अलग थानों में जिनमें सराय, सेंट्रल और धौज इलाकों में इन्होंने तीन वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है । ॉ
एसीपी धारण यादव ने बताया कि यह छोटा मोटा सामान बेचने की आड़ में घरों की रेकी करते थे और फिर मौका पाकर उस घर में शीशा या पत्थर मार कर चैक करते थे कि अंदर कोई हरकत हो रही है या नहीं कोई हरकत न होने पर यह वारदात को अंजाम देते थे। यादव ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच से सेठी मलिक और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई है। आरोपियों के कब्जे से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए जाने वाली कुछ लोहे की रॉड और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है उन्हें उम्मीद है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद में इस तरह की वारदातों में कभी आएगी।