अब प्याज ने रुलाना शुरू किया, प्याज हुए बढ़कर 80 रुपए किलो
मनोज सूर्यवंशी , दिल्ली दर्पण टीवी
फरीदाबाद सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहकों के प्याज के भाव सुनकर ही आंसू निकल रहे है। गौरतलब है कि इन दिनों प्याज के भाव 70 से लेकर ₹80 किलो तक है जो लोगों के रसोई का बजट खराब कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि फिलहाल अभी नवरात्रि चल रही हैं और नवरात्रों के बाद प्याज की कीमत 100 रुपए तक पहुंच सकती है !
आपको बतादें की फरीदाबाद के सेक्टर 16 में स्थित सब्जी मंडी का हाल कुछ इस कदर है की लोग सब्जी खरीदने आ तो रहे हैं लेकिन प्याज बहुत कम लोग ही खरीद रहे हैं। यहां पर बेच रहे दुकानदारों ने बताया कि बाढ़ के चलते प्याज की फसल बर्बाद हो गई थी उसी के कारण प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं उन्होंने कहा कि पीछे से ही प्याज मंडियों में नहीं आ रहे है और आ रहे है तो बहुत कम मात्रा में जिससे यह बहुत महंगी हो गई है ।
उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों से प्याज की कीमत ₹70 से लेकर ₹80 किलो तक चल रही है इतनी ज्यादा कीमत होने के चलते सब्जी मंडी में आने वाले अधिकांश ग्राहक प्याज के रेट पूछ कर रह जाते हैं बहुत कम ही ग्राहक हैं जो प्याज खरीद रहे हैं वह भी थोड़ी मात्रा में।गौरतलब है कि वर्तमान समय में नवरात्रि चल रहे हैं और बहुत सारे लोग इस दौरान प्याज का उपयोग ही नहीं करते, उस समय भी प्याज के दाम आसमान पर हैं और वह ग्राहकों के आंसू निकाल रहे है लेकिन प्याज की असली कीमत तो नवरात्रि के बाद ही पता चलेगी जब अधिकांश ग्राहक प्याज का उपयोग करेंगे।
वही जब इस संबंध में मंडी में सब्जी खरीदने आए एक ग्राहक ने बताया कि प्याज के रेट आज की तारीख में 70 से ₹80 किलो हैं जो काफी ज्यादा है उन्होंने कहा कि अभी तो नवरात्रि चल रहे हैं ऐसे में वह प्याज और लहसुन का उपयोग नहीं करते लेकिन उसके बाद उनके घर में प्रतिदिन करीब आधा किलो प्याज का उपयोग किया जाता है उन्होंने कहा कि प्याज के बढ़ते दामों से उनके रसोई का बजट भी प्रभावित होगा अब देखना यह है कि प्याज के दामों में और कितनी बढ़ोतरी होती है और आम जनता को कितना रुलाती है।