Saturday, March 29, 2025
spot_img
HomeअपराधSarai Rohilla पुलिस ने किया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Sarai Rohilla पुलिस ने किया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट थाना सराय रोहिल्ला की पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसके पास से आठ मोटर साइकिल एक आईसर ट्रक एक सिलोरा कार, एक हौंडा सिटी कार बरामद की है। 
दरअसल 28 तारीख की रात सराय बस्ती पुराने रोहतक रोड पर आइसर ट्रक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

जब चोरी एफआईआर सराय रोहिल्ला थाने में दर्ज कराई गई। उसके बाद पुलिस ने सीसीटीव कैमरे के जरिये हौंडा सिटी कार का नम्बर मिला। उसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। जिसके बाद कार्रवाही करते हुए यूपी के संभल से इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जिसके पास से दो बुलट ,4 मोटर साइकिल,2 स्कूटी बरामद और एक आइसर,सहित कई वाहनों की बरामदगी की गई। फिलहाल इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम जावेद और दानिश बताए जा रहे हैं जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments