संजय सिंह, संवाददाता
जहांगीरपुरी के डी ब्लॉक में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।यह कैंप स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने लगवाया। अजय शर्मा ने बताया इस कैंप का आयोजन 4 से 5 सप्ताह तक होगा। जिसे लगातार हर दिन आयोजित किया जाएगा।
इस कैंप में थायराइड का टेस्ट कराया जाएगा जो काफी महंगा होता है और गरीब की पहुंच से दूर होता है।यही वजह है की कैंप के लिये थायरोइड के टेस्ट को चुना गया। चेकअप के दौरान सोशल डिस्टेंस और कोविड-19 के बारे में जागरूक करने का काम भी किया गया।
अजय शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया है की कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें और मास्क और सेनिटाइज़र का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। और कोरोना काल के खत्म होने तक किसी तरह के संकट को न्यौता ना दें।