Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeअन्यकरोल बाग में क्या है महिलाओं के लिये शौचालय की व्यवस्था

करोल बाग में क्या है महिलाओं के लिये शौचालय की व्यवस्था

दिल्ली दर्पण टीवी की टीम ने एक मुहिम की शुरुआत की जिसका मक्सद है दिल्ली की सभी विधानसभा के हर वार्ड में जायजा लेना की वहां महिला शौचालय की व्यवस्था किस तरह की है। क्या मार्केट में महिला शौचालय उपलब्ध है या नहीं। और अगर नहीं तो अब तक शौचालय की व्यवस्था क्यों नहीं की गई । जबकि देश के प्रधानमंत्री खुद लालकिले से कहते हैं की देश के हर घर में शौचालय होना चाहिये।

https://www.youtube.com/watch?v=lJtsuvLAXH8&feature=youtu.be

देश में सफाई उच्च स्तर की होनी चाहिए। लेकिन इसकी हकिकत कुछ और ही दिखती है राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां के ज्यादातर मार्केट में महिला शौचालय देखने को नहीं मिला लेकिन दिल्ली की एक मार्केट जो यूं तो महिलाओं की कम और पुरषों की उपस्थिती होती है। लेकिन फिर भी यहां मार्केट एसोसिएशन ने स्थानीय निगम पार्षद सुशीला खोरवाल की मदद से मार्केट में 2 महिला शौचालय बनवाये गये हैं। आप भी देखिये ये रिपोर्ट ….

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments