Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यतोताराम बाज़ार में फिका दिखा दिवाली का त्यौहार

तोताराम बाज़ार में फिका दिखा दिवाली का त्यौहार

शिवानी मौरवाल, संवाददाता

तोताराम मार्केट, त्रिनगर, दिल्ली|| दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के चलते दीवाली में मार्केटों पर भी पूरा असर साफ-साफ देखने को मिल रहा है। जी हां जब दुकानदारों से पुछा गया की इस दीवाली और पिछली दीवाली में क्या अंतर दिख रहा हैं तो उनका साफ तौर पर ये कहना था की इस दीवाली में रौनक नहीं हैं, जो हर बार दीवाली के आते ही देखने को मिलती थी। और वहीं लोगों की माने तो उनका कहना है कि कोरोना के चलते जो लॉकडाउन लगा था उसमें सभी काम धंधे बंद हो गए थे।

जिसके बाद दीवाली ही नहीं बीते सारे त्यौहार भी फिके हो ही बीते। और अब जो उम्मीद है 2021 में आने वाले त्यौहारो से ही है। जबकि सजावट का सामान बेचने वाले दुकानदारों ने मार्केट के हाल के बारे में बताया की दीवाली आने में बस तीन दिन ही बाकी पर पूरी मार्केट सूनी पढ़ी है।

साथ ही अब लोग कोरोना के साथ-साथ दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण भी बाहर निकलना पंसद नहीं कर रहे है। जिसके वजह से इस बार की दीवाली उजाले के साथ भी बेरंग होने वाली है चाहे वो मार्केट में मंदी को लेकर हो या कोरोना वाली दीवाली को लेकर । 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments