Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यतय वक्त से पहले तैयार होगा किराड़ी एक्सप्रेस वे - ऋतुराज झा

तय वक्त से पहले तैयार होगा किराड़ी एक्सप्रेस वे – ऋतुराज झा


पुनीत गुप्ता, संवाददाता

किराड़ी, बाहरी दिल्ली|| साइकिल चलते हुए यह लोग किराड़ी के निवासी है और जिस सड़क पर यह लोग साइकिल दौड़ा रहे है उस सड़क पर कुछ दिनों पहले पैदल चलने से भी लोग कतराते थे।  सड़क में इतने गड्ढे हुआ करते थे की की आये दिन कोई न कोई वाहन गड्डो में फस जाया करता था , लेकिन 15  दिनों में ही इस विद्यापति मार्ग की कायापलट हो गयी , जिसकी ख़ुशी में किराड़ी विधानसभा विधायक ऋतू राज झा अपने साथियो के साथ इस सड़क पर साइकिल लेकर निकल पड़े।

किराड़ी से ही युवा निगम पार्षद रविंदर भरद्वाज भी मौजूद रहे जिन्होंने कहा की इस सड़क के साथ पैदल चलने वालो के लिए टाइल्स के साथ फूटपाथ भी बनाया जायेगा।

सड़कें बन जाने से स्थानीय लोग तो खुश होते ही है साथ ही  व्यापारियों को भी राहत मिलती है जो रोज़ाना किराड़ी में काम के सिलसिले में आते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments