मनोज सूर्यवंशी, सवांददाता
दिल्ली एनसीआर।। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसानों के समर्थन में आज सर्व कर्मचारी संघ समेत प्रदेश के कई कर्मचारी संगठन सड़कों पर उतर आए । फरीदाबाद में इन संगठनों ने बीके चौक से लेकर नीलम चौक तक पैदल मार्च किया और सरकार से किसानों की मांगें मानने की अपील की।
वही अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से किसान सड़कों पर हैं और दिल्ली पहुंचने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में आज फरीदाबाद में सर्व कर्मचारी संघ समेत कई कर्मचारी संगठन किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
कर्मचारी संगठन के नेताओं के मुताबिक किसान देश के अन्नदाता है और अगर अन्नदाता को अपनी समस्या को लेकर सड़कों पर उतरना पड़े और उसके बाद भरी सर्दी में उनके ऊपर वाटर कैनन से पानी की बौछार की जाए तो यह बेहद शर्मनाक है।
कर्मचारी नेताओं के मुताबिक सरकार को किसान नेताओं से बात करनी चाहिए और किसानों की मांग को तुरंत मानी चाहिए उनके मुताबिक सरकार को तीनों कानूनों को निरस्त करना चाहिए या फिर किसानों को एमएसपी के मुद्दे पर पूरी तरह आश्वस्त करना चाहिए ।