Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यनवजात शिशु की अस्पताल में संदिग्ध मौत

नवजात शिशु की अस्पताल में संदिग्ध मौत

राकेश चावला , दिल्ली दर्पण टीवी

उत्तर पूर्व: अस्पताल की लापरवाही से हुई नवजात की मौत

शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में नवजात शिशु की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है,परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एमएस को शिकायत देकर न्याय कि मांग की है साथ ही मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से भी गुहार लगाई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के जग प्रवेश अस्पताल में नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक तीसरा पुश्ता जगजीत नगर में परिवार के साथ रहने वाले पंडित योगेश अवस्थी ने गत 1 नवंबर को अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया था।  बताया जाता है कि 2 नवंबर की सुबह उन्होंने ऑपरेशन से एक शिशु को जन्म दिया।  मां और शिशु को डाक्टरों ने पूरी तरह से स्वस्थ बताया शिशु को परिजनों के हवाले कर दिया। 

परिवार ने भुगता डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा

पीड़ित योगेश ने बताया कि जन्म वाले दिन 2 नवंबर को शिशु रात 11 बजे तक पूरी तरह से ठीक था,रात के समय उसने मां का दूध पीना बंद कर दिया। परेशान परिजनों ने तत्काल ही इसकी जानकारी वार्ड में मौजूद नर्स को दी जिसने उन्हें बताया कि अकेले उनका ही बच्चा ही नहीं है जो रो रहा हो, जाकर ठीक से दूध पिलाएं। उस समय योगेश की मां भी अपनी बहू के पास ही थीं। सारी रात यह लोग परेशान रहे।  लेडीज वार्ड होने की वजह से वह अपनी पत्नी बच्चे और मां को वहीं छोड़कर घर चले गए थे। 

सुबह में जब मां का फोन आया तो वह अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े, पीड़ित योगेश के मुताबिक सुबह में क्योंकि डॉक्टर का राउंड होता है ऐसे में उन्हें पत्नी और बच्चे के पास नहीं जाने दिया, काफी देर बाद जब वह बच्चे के पास पहुंचे तो बच्चा सुस्त हो रहा था। उन्होंने तत्काल ही डॉक्टर से संपर्क किया।

आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे को देखकर उसे सीरियस बताते हुए आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखने को कहा, लेकिन उस एडमिट करते करते स्टाफ ने काफी समय लगा दिया, और जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो नर्स पर चिल्लाते हुए बच्चे को वेंटिलेटर लगाने को कहा। योगेश ने बताया कि करीब घंटाभर के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि बच्चे के दिल की धड़कन नहीं चल रही है और वह बच्चे को बचा नहीं सके।

परिवार चाहता है इंसाफ : जिस डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई वह बर्खास्त

पीड़ित परिवार ने एमएस को दी लिखित शिकायतपीड़ित योगेश ने बताया कि उन्होंने पहले तो इसकी शिकायत वार्ड के सीनियर डॉक्टर से की लेकिन जब उन्होंने बात सुनने में आना कानी की तो इस मामले की शिकायत अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट से की है, एमएस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाएंगे उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। योगेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से गुहार लगाते हुए कहा कि उनका बच्चा तो इस संसार से चला गया,लेकिन वह नहीं चाहते जो पीड़ा उन्होंने उठाई है वह कोई दूसरा भी झेले।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments