मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर।।फरीदाबाद के आई एम टी में स्टेट क्राइम और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू करते हुए 5 बच्चों को मुक्त कराया। चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के अधिकारी एएसआई अमरसिंह की माने तो उन्हें 1098 पर सूचना मिली थी कि दुकानों पर बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही है जिसके बाद उन्होंने इसकी कार्रवाई करते हुए आई एम टी -पुलिस को साथ लेकर स्टेट क्राइम की टीम के साथ दुकानों पर छापेमारी करते हुए, 5 बच्चों को बाल मजदूर से मुक्त है।
एएसआई अमरसिंह ने बताया कि बार-बार लोगों को आगाह किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं उन्होंने बताया कि शहर में कहीं भी कोई बच्चों से बाल मजदूरी करा रहा है कोई बच्चा भीख मांग रहा हो या किसी बच्चे पर अत्याचार हो रहा हो तो वह तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और 1098 पर फोन कर इसकी जानकारी दे सकते हैं जिनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उन्होंने बताया कि बाल मजदूरी करा रहे दोनों दोषी दुकानदारों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।