डिम्पल भारद्वाज, संवाददाता
दिल्ली।। दिल्ली के वज़ीरपुर में मौजूद रॉयल लश बैंक्वेट से सटी बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया है। इस बिल्डिंग में सपैक्ट्रम नाम का एक निजी कॉल सेंटर चल रहा था जिसके एक हिस्से में अचानक आग लग गयी। यह कॉल सेंटर बिल्डिंग के पहली मंजिल पर चल रहा था। जिसके ठीक नीचे वॉक्स वेगन का शोरुम भी है। लेकिन जैसे ही आग लगी तो अफरातफरी का माहौल बन गया।
कॉल सेंटर में मौजूद सभी कर्मचारी अपनी जान बचा कर नीचे भागे । जिसके बाद कार शोरुम के कर्मचारी भी बाहर निकल आए। और एतियातन शोरुम में मौजूद सभी गाडियों को भी बाहर निकाल लिया गया। मौजूदा लोगों ने पुलिस और दमकल कर्मचारियों को कॉल कर आग लगने की सुचना दी।
मौके पर दमकल की 5 गाडियां पहुंची और कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन बिल्डिंग में धूंआ इतना बड़ गया था की उसे निकालने के लिये बिल्डिंग के शीशे को तोड़ना पड़ा। लेकिन इस दौरान एक दमकल कर्मी का हाथ ज़खमी हो गया। जिसे तुरंत उपचार के लिये मौके पर मौजूद कैट्स एम्बूलेंस में ले जाया गाया। फिलहाल आग लगने का सही कारण पता नहीं लग पाया है।