Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़गौ सेवा धाम संस्था ने लगाई सरकार से गुहार

गौ सेवा धाम संस्था ने लगाई सरकार से गुहार

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। हरियाणा के सरकारी संस्थाओं से भी हट कर एक संस्था गौ सेवा धाम चिकित्सालय की टीम चलाती है जो घायल गोवंश का इलाज में लिए दिन रात एक कर काम कर रही है और साथ ही घायल गोवंश की देखभाल भी करती है, अगर किसी कारणवश किसी गोवंश की मृत्यु हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार का भी खर्च यह संस्था अपनी तरफ से बिना किसी सरकारी सहायता के करती है।

संस्था के लोगों का कहना है कि हमें सरकार की तरफ से ना तो कि कोई सहायता मिल पा रही है और ना ही नगर निगम कोई सहायता कर रही है, जिससे अगर किसी कारणवश किसी गोवंश की मृत्यु भी हो जाती है तो उनको दफनाने के लिए जेसीबी की सहायता भी हम अपनी तरफ से करते है।

संस्था के सदस्यों की सरकार से अपील है कि उनको भी सरकार की तरफ से गोवंश की सेवा के लिए कुछ ना कुछ सहायता मिलनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments