दिल्ली दर्पण ब्यूरो नई दिल्ली। दक्षिणपूर्वी दिल्ली की जामिया नगर पुलिस ने जमीनों के फर्जी कागजात बनाकर जबरन वसूली करने की कोशिश में राहिल उर्फ सब्बु नाम के एक अपराधी को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जामिया नगर पुलिस को कमालुद्दीन नाम के एक व्यक्ति ने 26 दिसंबर को एक शिकायत देकर कहा था कि जामिया नगर में पी. 153 नंबर प्लाट के भवन को तोड़कर वह नया निर्माण करा रहा था। यह संपत्ति उसकी अपनी है। 2013 से से इस संपत्ति पर उसका कब्जा है। उसी समय सब्बु नामक व्यक्ति एक अन्य शख्स के साइट पर आया और कुछ कागजात दिखाते हुए कहा कि वे इस संपत्ति के मालिक हैं। जब उसने कहा कि वे थाने में चल कर संपत्ति के पूरे कागजातों की चेन पेश करें। इस पर उसने मजदूरों के साथ मारपीट की और मुझे मुक्के मारते हुए सिर पर पिस्टल रख कर जान से मारने की धमकी दी और संपत्ति का मालिकाना हक का दावा वापस लेने के एवज में दो लाख रूपए की मांग की।
बाद में वे लोग वहां से चले गए। वह जानता है कि सब्बु और उसके साथी खतरनाक अपराधी हैं और वे कई लोगों को इसी तरह फर्जी दस्तावेजों के सहारे जबरन वसूली करते हैं पर कोई उनके खिलाफ शिकायत नहीं करता।मामले की गंभीरता को देखते हुए जामिया नगर के एसएचओ सतीश कुमार और एसीपी राम सुंदर के सुपरविजन में एसआई रोहित चाहर, एएसआई कृष्ण, कांस्टेबल नवीन, रामौतार, धर्मवीर और रवि की टीम गठित की। इस टीम ने कार्यवाही करते हुए मेरठ जिले की मवाना तहसील के शाटला गांव से सब्बु पुत्र इकबाल खान, 26 साल को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल जिंदा कारसूत सहित बरामद की गई।पुलिस पूछताछ में सब्बु से खुलासा किया कि वह अपने साथी सरीक के साथ मिलकर कमालुद्दीन के प्लाट के फर्जी कागज बनवाए और जबरन वसूली की योजना बनाई। आरोपी ने यह भी बताया कि अवैध पिस्टल उसने मेरठ के किठौर कस्बे से हासिल की थी।पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है जिसमें वह जामनत पर बाहर आया था। जामिया थाना पुलिस सब्बू के अन्य साथी की तलाश रही है।