काव्या बजाज, संवाददाता
नई दिल्ली।। कनाट प्लेस में इस बार कोरोना की वजह से नए साल का जश्न फीका ही रहेगा। कनाट प्लेस हमेशा से ही लोगों की पसंद रहा है। चाहे वह घूमने के लिए हो या नए साल का जश्न मनाने के लिए। कोरोना संक्रमण ने वैसे तो इस साल हर त्योहार की चमक फीकी कर दी है, जिसमें अब नया साल भी शामिल होने जा रहा है। कोरोना की वजह से इस बार कनाट प्लेस की रौनक भी फीकी होने जा रही है। क्योंकि नए साल के मौके पर गाइडलाइंस जारी कर यहां नाइट कफ्र्यू लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार कनाट प्लेस में रात 8 बजे से वाहनों और लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक मंडी हाउस गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, नार्थ फुट ऑफ रणजीत सिंह फ्लाईओवर जैसी जगहों से वाहन आगे नहीं जा सकेंगे। इसके साथ साथ राजीव चौक मैट्रो स्टेशन भी 31 दिसंबर यानी आज रात 9 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा।
दरअसल कुछ जगहों पर भीड़ उमड़ने की आशंका जताई जा रही थी जिसके बाद नाइट क कफ्र्यू लगाने का कदम उठाया गया है।
31 दिसंबर की शाम से ही पुलिस एक्शन में आ जाएगी जिसके बाद दिल्ली की सड़कों पर सख्ती साफ तौर पर देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि कनाट प्लेस में सिर्फ वहीं व्यक्ति प्रवेश कर पाएंगे जिनके पास पास की सुविधा उपलब्ध होगी। इस बार कुछ ही ऐसे लोग होंगे जो ट्रैफिक पुलिस से पास ले कर कनाट प्लेस जाने का आनंद उठा सकते है।