Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पत्थरीली गलियां बनीं लोगों की परेशानी का कारण

पत्थरीली गलियां बनीं लोगों की परेशानी का कारण

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली।। नंद नगरी कालोनी के सामने मंड़ोली बस्ती में लोग पत्थरीली गलियों के कारण रोज परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इलाके में गली बनने का काम लॉकडाउन से पहले शुरू किया गया था लेकिन अचानक लॉकडाउन लगने से गली बनाने वाले मजदूरों को अपने. अपने घर जाना पड़ा। तब से काम आधा.अधूरा पड़ा हुआ है।

कुछ ही गलियों का काम पूरा हो पाया और कुछ गली तो टूटी पड़ी है, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन खत्म हुए महीने हो गए पर दोबारा काम शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हर दिन गली टूटी होने के कारण कोई न कोई समस्या खड़ी हो जाती है।

इलाके के लोगों को छोटे बच्चों के पत्थरों पर गिरने से चोट लगने का डर भी ज्यादा रहता है। वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार गली में पत्थर पड़े होने के कारण बाइक, साइकिल गिरने से लोगों को चोट लग जाती है।

अभी कुछ समय पहले इलाके में नाली बनाने का काम भी शुरू हुआ था, वह भी कुछ ही गलियों में पूरा हुआ है। काम न होने की वजह से स्थानीय निवासियों को कई तरह समस्या आ रही हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments