Tuesday, January 28, 2025
spot_img
Homeराजनीतिपलवल से किसानों का जत्था दिल्ली कूच को रवाना

पलवल से किसानों का जत्था दिल्ली कूच को रवाना

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर।। दिल्ली की ओर कूच करने वाले पलवल के किसानों का समूह झाड़सेतली से चलकर दिल्ली की ओर चल दिया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अब सरकार से वार्ता की तारिख नहीं फैसला चाहिए। अब सरकार से हमारी आर पार की लड़ाई है। 


इस दौरान प्रगती शील किसान मंच के जिला अध्यक्ष सतबीर डागर ने कहा कि दिल्ली पहुंचकर हम दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन करेंगे और सरकार को ये तीनों किसान विरोधी कानून वापस लेने होंगे। 


वही जब पलवल से चले किसान बल्लभगढ़ बस अड्डे पहुंचे तो सर्वकर्मचारी संघ ने  किसानों  को समर्थन दिया और सर्वकर्मचारी संघ ने किया किसानों का फूल मालाओं से स्वगत किया। पलवल से आए किसानों का कहना है कि पलवल से किसानों का जत्था दिल्ली कूच के लिए निकल चूका है अब यह आग नहीं रुकेगी सरकार को किसानों की मांगे पूरी करनी होगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments