Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeराजनीतिआम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच रस्साकशी जारी

आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच रस्साकशी जारी

काव्या बजाज , संवाददाता

नई दिल्ली ।। बीते कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहा शतरंज का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है । एक तरफ आप भाजपा पर 2500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा रही है जिसके लिए जगह – जगह बैनर और पोस्टर भी लगाए गए हैं तो वही दूसरी तरफ भाजपा के तीनों मेयर मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।

आम आदमी पार्टी के नेता विकास गोयल आज यानी मंगलवार को वज़ीरपुर में एक जागरुकता अभियान चलाते हुए दिखे क्योंकि उनका मानना है कि भाजपा दिन पर दिन घोटाले कर रही है जिसको जनता के सामने ले जाना और लोगों से रुबरु करवाना बेहद ज़रुरी है क्योंकि ये जनता के खून पसीने की कमाई है।

नेता विपक्ष विकास गोयल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो काफी दिनों से पुलिस के दम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं जिससे आप की आवाज़ को दबाने की कोशिश भी की जा रही है । इसके साथ – साथ विकास गोयल ये कहने से भी नहीं चूके कि भाजपा की गुंड़ागर्दी वो अब किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे । अब आगे देखना ये होगा इन समस्याओं का कोई समाधान निकल पाता है या नहीं । 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments