Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeअन्यट्रैफिक पुलिस के भेष में बदमाश महिला डॉक्टर के हीरे जड़े कंगन...

ट्रैफिक पुलिस के भेष में बदमाश महिला डॉक्टर के हीरे जड़े कंगन लेकर भागे

नेहा राठौर,संवाददाता

नोएडा। मंगलवार को नोएडा सेक्टर 20 के थाने से एक ठगी का मामला सामने आया है। एक महिला डॉक्टर को दो नोएडा ट्रैफिक पुलिस के भेष में बदमाशों ने ठग लिया। बदमाशों ने महिला से हीरे जड़े कंगन लेकर नकली कंगन पकड़ा दिए। पता लगने पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।नोएडा सेक्टर 20 के पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार डॉक्टर मधु भाटिया को केब से जाते समय दो नोएडा ट्रैफिक पुलिस के भेष में दो बदमाशों ने उनकी केब रोकी और कहा कि आगे एक हत्या हुई है।

इसलिए उच्चाधिकारियों का आदेश है कि कोई भी महिला जेवर पहन कर जा रही हो तो उनके जेवर उतरवा कर लिफाफे में रखवा दिए जाए। ऐसा कहकर उन्होंने भाटिया के हीरे जड़े कंगन को ले लिया और लिफाफे में डाल दिया। बाद में महिला की नजरों से चुरा कर लिफाफा बदल दिया।उन्होंने महिला को दूर से दो आईडी दिखाई और महिला से कंगन ठग लिए। जब महिला ने लिफाफा खोलकर देखा तो कंगन नकली थे। जब कैब ड्राइवर ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो वो उसे धक्का मारकर भाग गए।थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा सर्विलांस विधि की सहायता से पुलिस मामले की जांच जारी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments