Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homeअपराधश्मशान घाट का दोषी ठेकेदार अजय त्यागी पकड़ा गया

श्मशान घाट का दोषी ठेकेदार अजय त्यागी पकड़ा गया

मुरादनगर। 4 दिसंबर की रात्रि को थाना मुरादनगर व निवाड़ी पुलिस द्वारा उखलारसी मे शमशान घाट की छत गिरने की ह्दय विदारक घटना के संबंध में वांछित ठेकेदार व 25000 का इनामी अभियुक्त अजय त्यागी पुत्र सतवीर त्यागी निवासी मोरटा को सटेडी नहर पुल, मुज़फ्फरनगर से थाना मुरादनगर व निबड़ी की टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। आरोप दिल्ली होते हुए अन्यत्र भागने  के लिए लोकल वाहनों की मदद लेने की कोशिश कर रहा था।अजय त्यागी थाना मुरादनगर के मुकदमा अपराध संख्या 06.21 धारा 304, 337, 338, 409, 427 आईपीसी मे वांछित था, जो घटना के बाद से ही अपने आप को छुपाते हुए विभिन्न डग्गामार वाहनों का प्रयोग करते हुए हापुड़ मेरठ होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचा था।

यहां आज यह लोकल वाहनों का प्रयोग करते हुए दिल्ली जाकर अन्यत्र जगह भागने की फिराक में था।थाना पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अंतर्गत गठित टीमों द्वारा चारों नामजद अभियुक्तों को दुखद हादसे के 36 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों में सुपरवाइजर, अवर अभियंता, ठेकेदार व अधिशासी अधिकारी शामिल हैं।मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने, रेस्क्यू के कार्यों एवं कानून व्यवस्था संभालने के लिए मौके पर एसएसपी कलानिधि नैथानी व अन्य अधिकारी डटे रहे।

घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामित चार अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं, चौथे फरार आरोपी अजय त्यागी की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर एसएसपी द्वारा 25000 रूपए का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा के नेतृत्व में टीमों द्वारा प्रमुख संभावित स्थानों पर दिन भर ताबड़तोड़ दबिश, तलाश  के आधार तत्परता से कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है।गौरतलब है कि एसएसपी व अन्य पुलिस बल द्वारा पूरे दिन की मुश्किल कानून व्यवस्था के हालातों एवं राहत कार्यों के बीच एसएसपी के निर्देशन में उपरोक्त कार्यवाही तीव्र गति से की गई।एसएसपी द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments