Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कोरोना काल में वार्ड को स्वच्छ रखना प्राथमिकता - हाजी अफज़ाल

कोरोना काल में वार्ड को स्वच्छ रखना प्राथमिकता – हाजी अफज़ाल

राकेश चावला, संवाददाता

दिल्ली।। उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले न्यू सीलमपुर 42 ई में निगम पार्षद हज्जन शकीला के कार्यालय पर पार्षद पति औक बसपा नेता हाजी अफजाल ने निगम से जुड़े सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक मीटिंग ली।

इस दौरान हाजी अफजाल ने सफाई कर्मियों को निर्देश दिया कि कोरोना काल चल रहा है ऐसे में इलाके में होने वाली साफ सफाई में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाए, साथ ही उन्होंने इलाके की जनता से भी अपील की कि वो अपने आसपास सफाई का ख्याल रखें और कहीं कोई गंदगी दिखाई देती है तो तुरंत ही उन्हें अवगत कराएं।

उन्होंने क्षेत्रवासियों को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि इलाके में होने वाली साफ सफाई में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं बरती जाएगी अगर कोई भी सफाई कर्मी ढिलाई बरतता है तो उसे गंभीरता से लिया जायेगा।

बसपा नेता और पार्षद पति हाजी अफजाल के कार्यालय पर होने वाली बैठक में कुछ लोग अपनी समस्या लेकर भी पहुंचे, जिनका उन्होंने न केवल समाधान किया बल्कि लोगों को पूरा भरोसा दिलाया कि आगे भी क्षेत्र के लिए ऐसे ही ध्यान रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments