Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़एमसीडी सफाईकर्मी गुस्से में, नहीं देंगे भाजपा को वोट

एमसीडी सफाईकर्मी गुस्से में, नहीं देंगे भाजपा को वोट

शिवानी मोरवाल, संवाददाता

नई दिल्ली। आप सभी को पता है कि एमसीडी के सभी कर्मचारी 7 जनवरी से आनिश्तिकालीन हड़ताल पर हैं, जिसके चलते सभी कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी सैलरी हमें नहीं मिल जाती तब तक हम अपने काम पर वापस नही लौटेंगे और साथ ही ऐसी ही अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। जिसके चलते कुछ दिन पहले ही नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश नें सफाई कर्मचारियों की 2 महीनें की सैलरी रिलीज कर दी। फिर भी कर्मचारियों का इस पर कहना था कि जब तक हमारी पूरी सैलरी हमें नहीं मिल जाती तब तक हम काम पर वापस नहीं जायेंगे।

कुछ कर्मचारियों का कहना था कि इस बार हम सभी आने वाले एमसीडी चुनाव में एमसीडी से भाजपा को उखाड़ फैकेंगे। क्योंकि आज तक कर्मचारियों को इतनी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा जितना अब करना पड़ रहा है। कर्मचारियों से बात करके तो ऐसा ही लगा कि इस बार कर्मचारी सरकार को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इसमें कुछ ऐसे भी लोग मिले जिनका कहना था कि इस बार वाल्मिकी तबका भाजपा को बिल्कुल भी आने नहीं देगा। उनका कहना था कि हम हर बार इस उम्मीद में वोट देते हैं कि सरकार कर्मचारियों के लिए कुछ अच्छा करेगी। पर हर बार सरकार द्वारा हमारा फायेदा ही उठाया जाता है। देखने वाली बात ये होगी की कर्मचारी इस बार किसकी बनायेंगे सरकार। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments